उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजधानी की सड़कों पर सन्नाटा, चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस

By

Published : Dec 20, 2019, 6:47 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को CAA और NRC के विरोध में हिंसक प्रदर्शन और आगजनी के बाद राजधानी का माहौल शुक्रवार को सामान्य होता नजर आ रहा है. हालांकि घटना के बाद से पूरी राजधानी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

etv bharat
आगजनी के बाद राजधानी का माहौल.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को स्थिति सामान्य होती दिखी. खदरा इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और यहां आवागमन भी सामान्य रहा. ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्थिति का जायजा लेने की कोशिश की.

आगजनी के बाद राजधानी का माहौल.

राजधानी में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

  • राजधानी की जिन सड़कों पर रौनक देखी जाती थी, वहां घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है.
  • राजधानी के सीतापुर में हुई आगजनी के बाद वहां से कुछ ही वाहनों को निकलने की अनुमति दी जा रही है.
  • गुरुवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों द्वारा कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था.
  • मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बत तैनात किया है.
  • मदेहगंज पुलिस चौकी पर पीएसी बल भारी मात्रा में तैनात है.
  • खदरा इलाके में इक्का-दुक्का ही दुकानें खुली नजर आ रही हैं.
  • दुकानों पर आमतौर से ग्राहकों की भीड़ नजर आती थी, वहां शुक्रवार को पुलिस बल नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details