उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BBAU में दाखिले के लिए होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा, जानिए कैसा होगा पैटर्न और क्या रहेगा परीक्षा का - lucknow news

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में दाखिले के लिए अभ्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. प्रवेश परीक्षाएं सीबीटी मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होंगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह सूचना जारी की गई है.

BBAU में दाखिले के लिए होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा
BBAU में दाखिले के लिए होगी कंप्यूटर आधारित परीक्षा

By

Published : Sep 4, 2021, 1:45 PM IST

लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में दाखिले के लिए अभ्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा. प्रवेश परीक्षाएं सीबीटी मोड (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) से होंगी जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह सूचना जारी की गई है. परीक्षाएं प्रतिदिन 3 पालियों में होंगी. पूरे देशभर में कुल 185 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.


इस वर्ष विवि अपनी प्रवेश परीक्षाएं (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) एनटीए के माध्यम से आयोजित कर रहा है. एनटीए ने स्नातक के 27 कोर्स, परास्नातक के 42 कोर्स जिसमें 99 विषय, 5 वर्ष के इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में 1 कोर्स, 1 डिप्लोमा कोर्स एवं बीबीएयू के सैटेलाइट कैंपस के 7 कोर्सेज के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.


6 तक कर सकते हैं आवेदन

बीबीएयू में वर्ष 2021-22 में स्नातक एवं परास्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया दिनांक 13 अगस्त से प्रारंभ है. इच्छुक विद्यार्थी 6 सितंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. एससी/एसटी विद्यार्थियों के लिए विवि में 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं. फीस जमा करने की अंतिम तारीख 7 सितंबर 2021 है. इस वर्ष आवेदक फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा रहे हैं. विवि में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इस लिंक https://bbauet.nta.nic.in अथवा www.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं तथा प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा की फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा हो रही है.


फॉर्म में हुई गलती सुधारने का मिलेगा
आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की त्रुटि के सुधार दिनांक 8 सितंबर से किया जा सकता है. इसके बीच मे विद्यार्थी कभी भी अपने लॉगिन आईडी के माध्यम से अपने फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अपने अंतिम सप्ताह या नवंबर के पहले सप्ताह से नए शैक्षिक सत्र को शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details