लखनऊ : लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की जीत के लिए महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा के साथ आज सैकड़ों साधु-संतों ने आशियाना स्थित एक पार्क में हठ योग किया. सभी ने ईश्वर से आचार्य प्रमोद कृष्णम की जीत की कामना की.
- राजधानी के आशियाना स्थित एक पार्क में आज सैकड़ों साधु-संतों ने एक साथ बैठकर यज्ञ किया.
- हवन-पूजन के साथ ही हठ योग में शामिल साधु-संतों ने आचार्य प्रमोद कृष्णम की जीत की कामना की.
- साधु संत हठ योग करने के बाद दोपहर में झूलेलाल पार्क से गांधी प्रतिमा तक आचार्य प्रमोद कृष्णम को साथ लेकर प्रचार-प्रसार करेंगे.
- इस दौरान वे लखनऊ की जनता से अपील करेंगे कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के पक्ष में वोट करें और उन्हें जिता कर संसद पहुंचाए.