लखनऊ: संसद और विधान सभा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए लोक सभा में महिला आरक्षण बिल पास हुआ तो अब यूपी सीएम ने उत्तर प्रदेश के हर जिले में एक थाना महिला थानेदार के लिए आरक्षित करने के लिए निर्देश दिए है. सोमवार को शास्त्री भवन में पहली बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने एक साथ सभी थाना प्रभारियों, सर्किल ऑफिसरों, पुलिस कप्तानों, पुलिस कमिश्नरों, आईजी रेंज व एडीजी ज़ोन के साथ संवाद कर रहे थे. सीएम ने इस दौरान अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतापूर्वक कार्रवाई (Compulsory VRS to Irresponsible policemen) करने के निर्देश दिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गड़बड़ी की तो जबरन VRS दिया जाएगा उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके साथ नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi on crime) ने जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक राज्य में हुए हत्या, दुष्कर्म, लूट, डकैती, धर्म परिवर्तन जैसे आपराधिक घटानाओं, उनके पर्दाफाश किये जाने की सक्रियता के साथ-साथ आईजीआरएस में प्रदर्शन के आधार पर जिला पुलिस, सर्किल और थाना की रिपोर्ट के साथ लगभग दो दर्जन जिलों के एडीजी जोन, कप्तानों, सीओ और थानेदारों से बात की.
सीएम योगी ने कहा कि शासन स्तर पर हर जिले की मॉनिटरिंग की जा रही यदि कहीं भी लापरवाही या गड़बड़ी (CM Yogi on Irresponsible policemen) की शिकायत मिली तो न सिर्फ निलंबन बल्कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दी जाएगी. सीएम योगी ने सभी अधिकारियों से कहा कि कोई भी घटना छोटी नहीं होती, सबसे कुछ न कुछ सीख मिलती है. हर घटना की गंभीरता को समझें और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे. सीएम योगी ने सभी 1579 थानेदारों से कहा कि थाने में आने वाले हर फरियादी को सम्मान दें, उसकी पीड़ा सुनें और यथोचित समाधान प्रदान करें.
सीएम ने महिला बीट अधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुये थानेदारों को सप्ताह में एक बार महिला बीट अधिकारी व ग्राम चौकीदार से बात करने के लिए कहा. इसके अलावा सीएम योगी ने बाइक स्टंटबाजों, धार्मिक या जाति सूचक वाहनों पर कार्रवाई के निर्देश देते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए. साथ ही जीआरपी व सीमावर्ती थानों में योग्य पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए.
टॉप व बॉटम सीओ की लिस्ट हुई जारी: वहीं सीसीटीएनएस और आईजीआरएस में सर्वश्रेष्ठ कार्य और खराब प्रदर्शन करने वाले क्षेत्राधिकारियों की भी सूची जारी की है. जिन टॉप 10 क्षेत्राधिकारियों ने सर्वश्रेष्ठ कार्य किया है उनमें बदायू जिले के दाता गंज, फिरोजाबाद के सिरसागंज, छर्रा अलीगढ़, पीलीभीत, अयोध्या नगर, डेरापुर कानपुर देहात, सीसामऊ कानपुर नगर, नौगढ़ सिद्धार्थनगर, फिराजाबाद सदर और अनवरगंज कानपुर नगर. वहीं खराब प्रदर्शन करने वालों में बॉटम 10 क्षेत्राधिकारो में कोतवाली कानपुर, बरहज देवरिया, मिल्कीपुर अयोध्या, सैदपुर गाजीपुर, राजापुर चित्रकूट, खेखड़ा बागपत, एसीपी 3 नोएडा, कैसरबाग लखनऊ, फतेहाबाद आगरा और सलेमपुर आगरा हैं.
ये भी पढ़ें- अंबेडकरनगर, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर और चित्रकूट के SP को सीएम योगी ने लगाई फटकार