लखनऊ :राजधानी में पहली बार कई सरकारी विभागों की एक साथ जनसुनवाई की गई. मंडलायुक्त रोशन जैकब (Divisional Commissioner Roshan Jacob) के नेतृत्व में अलग-अलग विभागों के अधिकारी एक साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) में जमा हुए. यहां पूरे दिन में अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनीं. सभी को तय समय में निस्तारण का आश्वासन भी मिला है. यहां पर सबसे अधिक शिकायतें नगर निगम लखनऊ विकास प्राधिकरण व बिजली विभाग से जुड़ी हुई आईं.
लखनऊ जन कल्याण महासमिति के पदाधिकारी विवेक शर्मा जानकीपुरम इलाके में शराब ठेकों को हटाने की मांग करने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि उनकी बात को सुना तो जरूर गया, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा फिर भी यह जनसुनवाई एक अच्छा आयोजन है. अलग-अलग विभागों की सुनवाई एक साथ होने से विभागीय समायोजन अच्छा बन रहा है, जिससे लोगों को बहुत लाभ होगा. सहादतगंज से आईं एक महिला ने अपनी शिकायत बताई कि जब हम मुंबई में थे, तो उनकी जमीन पर एक पुस्तक विक्रेता ने अवैध निर्माण कर लिया है.