भिवाड़ी/लखनऊ: राजस्थान के भिवाड़ी से बड़ी खबर सामने आई है. यूपी की रहने वाली एक नेशनल हैंडबॉल महिला चैंपियन ने यूपी के ही लखनऊ के जिला खेल संघ के महासचिव के खिलाफ (Allegation on UP District Sports General Secretary) जोर जबरदस्ती कर बलात्कार का प्रयास करने का मामला भिवाड़ी महिला थाने में दर्ज कराया गया है.
महिला अत्याचार निवारण सेल के एडिशनल एसपी अतुल साहू ने बताया कि यूपी की रहने वाली एक हैंडबॉल चैंपियन महिला ने भिवाड़ी के महिला थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि गत दिनों हैदराबाद के अंदर 50वां राष्ट्रीय महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट हुआ था. जिसके लिए गत 12 मार्च को लखनऊ में ट्रायल चल रहा था. वह भी इसके लिए लखनऊ में ट्रायल देने के लिए पहुंची तो वहां पर इसकी मुलाकात खेल संघ के महासचिव आनंदेश्वर पांडेय से हुई.
ट्रायल के दौरान ही महासचिव आनंदेश्वर पांडेय ने 26 मार्च को (UP Woman Alleged Anandeshwar Pandey) उसे अपने ऑफिस में बुलाया और वहां पर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए बलात्कार करने का प्रयास किया. जिसकी एफआईआर यूपी में कराने की कोशिश की गई, लेकिन वहां पर एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई.