उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिर विवादों में सपा का मीडिया सेल, महिला पत्रकार ने ट्वीट को लेकर दर्ज कराई शिकायत - समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फ़खरूल हसन चांद

समाजवादी पार्टी का मीडिया सेल शनिवार को एक बार फिर गलत टिप्पणी को लेकर चर्चा में आ गया. इस बार एक महिला पत्रकार ने परिवार को गो तस्कर और खुद के रेप की धमकी समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने इस बाबत जानकीपुरम थाने में तहरीर दी है.

c
c

By

Published : Dec 24, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 8:53 PM IST

महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी मीडिया का ट्विटर अकाउंट लगातार चर्चा में है. समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल अकाउंट (@MediaCellSP) के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हुई. यह शिकायत जानकीपुरम थाने में महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने के आरोप में हुई है. जानकीपुरम थाना प्रभारी के मुताबिक शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. समाजवादी पार्टी ने संबंधित ट्विटर अकाउंट को समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल का आधिकारिक का अकाउंट होने से इनकार कर दिया है.

पीड़त महिला पत्रकार दिव्या गौरव त्रिपाठी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से उनके परिवार पर गो-तस्करी करने का झूठा आरोप लगाया था. यही नहीं उनका रेप करने तक की बात कही जा रही है. इसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी महिलाओं के सम्मान बचाने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुजारिश की है.

बता दें, दो दिन पहले बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (BJP spokesperson Rakesh Tripathi) ने अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Akhilesh Yadav and State President Naresh Uttam Patel) के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया था. उन्होंने अपनी शिकायत में सपा मीडिया सेल पर उनके परिवार के सदस्यों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इससे पहले एक अन्य पत्रकार मनीष पांडे (Journalist Manish Pandey) ने हजरतगंज थाने में समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि सपा के ट्विटर अकाउंट के द्वारा उनके खिलाफ अपमानजनक ट्वीट किए जा रहे हैं.

पीड़ित महिला पत्रकार का समर्थन करते हुए गीतकार मनोज मुंतशिर (Lyricist Manoj Muntashir) ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'माननीय @myogiadityanath जी, हमारे प्रदेश की एक बहन शासन से न्याय की गुहार कर रही है. मैं आशा करता हूं कि उत्तर प्रदेश की न्याय प्रिय और महिलाओं की संरक्षक सरकार, उचित और त्वरित कार्रवाई करेगी! वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फ़खरूल हसन चांद (Samajwadi Party spokesperson Fakhrul Hasan Chand) के मुताबिक जिस ट्विटर अकाउंट को समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल का आधिकारिक का एकाउंट बताया जा रहा है. वह हमारी पार्टी का है ही नहीं और बकौल पार्टी का प्रवक्ता न ही मुझे ऐसे अकाउंट की जानकारी है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनावों में याचियों और सरकार की बहस पूरी, 27 को आएगा फैसला

Last Updated : Dec 24, 2022, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details