लखनऊः नोडल ऑफिसर डॉ. रोशन जैकब को सरोजनी नगर स्थित साईं कोविड समेत कई हॉस्पिटल के बारे में शिकायतें मिलीं. इस पर नोडल अफसर ने अस्पतालों से स्पष्टीकरण मांगा है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि साईं हॉस्पिटल जो कि कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हित है, वहां निम्न श्रेणी के इलाज की व्यवस्था है. कोई डॉक्टर स्थाई रूप से मौजूद नहीं रहता है और अधिक संख्या में इस अस्पताल में मौतें भी हुई हैं. शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नोडल अधिकारी ने एसडीएम सरोजनी नगर को जांच के आदेश दिए हैं.
20 मई तक प्रस्तुत करें आख्या
वहीं, बुधवार को नोडल अफसर ने अन्य अस्पतालों के खिलाफ मनमानी वसूली की शिकायत के बाद कार्रवाई के लिए भी कहा है. नोडल अफसर डॉ. रोशन जैकब ने अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के लिए उपलब्ध मैन पावर व अन्य संसाधनों के विवरण के साथ ही पिछले 2 माह से इस अस्पताल में भर्ती और डिस्चार्ज मरीजों के आंकड़ों को शामिल करते हुए 20 मई को आख्या हर हालत में उपलब्ध कराई जाए.
पढ़ें-एक क्लिक में जानें सभी राज्यों में कोरोना की स्थिति
चरक, लखनऊ मेट्रो व ओपी चौधरी हॉस्पिटल को भी जारी की गई नोटिस
चौक में रहने वाली अंजू जैन ने चरक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के खिलाफ अधिक वसूली करने की शिकायत की थी. जिसके बाद नोडल ऑफिसर रोशन जैकब ने स्पष्टीकरण मांगा है. नोडल अफसर ने अधिकारियों से चिकित्सालय का निरीक्षण व अभिलेखों की जांच करने को भी निर्देश दिए हैं. वहीं वृंदावन योजना के रहने वाले राजेश जैन की शिकायत पर गोमती नगर स्टेट लखनऊ मेट्रो हॉस्पिटल को नोटिस जारी की गई है.