उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होमगार्ड वेतन घोटाला: शिकायतकर्ता ही निकला आरोपी, CCTV से खुला राज - होमगार्ड वेतन घोटाला

उत्तर प्रदेश के होमगार्ड वेतन घोटाले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का कहना है कि शिकायत करने वाले प्लाटून कमांडर राजीव ने ही दस्तावेजों में आग लगाई थी.

etv bharat
होमगार्ड वेतन घोटाला का खुलासा.

By

Published : Nov 26, 2019, 10:03 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा:यूपी के होमगार्ड फर्जी मस्टररोल घोटाला का बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने जिला कमाण्डेन्ट दफ्तर में दस्तावेजों में लगाई गई आग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि होमगार्ड घोटाले की शिकायत करने वाले प्लाटून कमांडर राजीव ने ही आग लगाई थी.

होमगार्ड वेतन घोटाला का खुलासा.

बाइक से पेट्रोल निकालकर लगाई थी आग
पुलिस ने बताया कि 18 नवंबर की रात राजीव कुमार ने परिसर में खड़ी बाइक से पेट्रोल निकालकर लगाई थी, फिलहाल पुलिस ने राजीव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजीव कुमार की गिरफ्तारी से पूर्व मंडलीय कमांडेंट अलीगढ़ सहित पांच लोग घोटाले के आरोप में जेल जा चुके हैं.

कैसे हुआ खुलासा
होमगार्ड वेतन घोटाले में ग्रेटर नोएडा में कमांडेंट के कमरे में रखे मस्टररोल में लगी आग पर डीजीपी के बयान के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने कमांडेंट के ऑफिस के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच शुरू की गई.

इसलिए लगाई दस्तावेजों में आग
जांच में पता चला कि जिस अवैतनिक प्लाटून कमांडर राजीव कुमार ने एसएसपी से मास्टर रोड के घोटाले के संबंध में प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की बात कही थी. उसी ने होमगार्ड कमांडेंट की ऑफिस में रखें बक्से में मस्टररोल को जलाकर खाक कर दिया और मौके से फरार हो गया था. इस मामले में सूरजपुर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था पुलिस की जांच में शिकायतकर्ता ही आरोपी निकला. बताया जा रहा है कि राजीव मस्टररोल इसलिए जलाया ताकि उसका नाम घोटाले में न आ सके.

पुलिस ने राजीव को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर जिले से होमगार्ड वेतन घोटाले में पहले ही मंडलीय अलीगढ़ के प्लाटून कमांडेंट सहित पांच लोग जेल जा चुके हैं. वही मास्टररोल जलाए जाने के आरोप में अवैतनिक प्लाटून कमांडर राजीव की भी गिरफ्तारी कर पुलिस ने जेल भेज दिया. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आगे और कितने लोगों की गिरफ्तारी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details