उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतियोगिता के बाद मंत्री ने कॉलेज के विकास में मदद का दिया आश्वासन

यूपी की राजधानी लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कॉलेज में अटल बिहारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दौरान जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कॉलेज के विकास के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.

जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह
जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह

By

Published : Dec 24, 2020, 10:13 PM IST

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती की पूर्व संध्या पर नगर निगम द्वारा संचालित अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कॉलेज में अटल बिहारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह और महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं.

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सड़क से संसद तक अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस तरह की यात्रा की, उससे हम सभी लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. इसके साथ ही जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कॉलेज के विकास के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया.

कार्यकर्ताओं की चिंता करते थे अटल जी

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कार्यकर्ताओं की व्यक्तिगत चिंता करते थे. कई अवसर ऐसे आए जब अटल जी ने प्रोटोकॉल तोड़कर मित्रता निभाने का उदाहरण प्रस्तुत किया. महापौर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी नगर डिग्री कॉलेज को अटल जी के नाम के अनुरूप विकसित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. महाविद्यालय के पूर्ण विकास के लिए पदों के पुनर्गठन और नए विभागों को बनाए जाने के लिए हमने प्रस्ताव को पास कर लिया है और उसके लिए धनराशि की व्यवस्था भी की जाएगी.

बुधवार को लखनऊ नगर निगम ने अपना बजट पेश किया है. अटल बिहारी डिग्री कॉलेज के नामकरण के साथ-साथ इस महाविद्यालय के लिए भी बजट की व्यवस्था की गई है, जिससे इस महाविद्यालय का विकास हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details