उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

15 जुलाई को प्रस्तावित यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा निरस्त, इस डेट को होगी आयोजित - यूपी बोर्ड न्यूज

माध्यमिक शिक्षा परिषद की 15 जुलाई को आयोजित होने वाली हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा निरस्त कर दी गई है.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 26, 2023, 6:31 PM IST

लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद 15 जुलाई को आयोजित होने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. अब ये परीक्षा 22 जुलाई को आयोजित की जाएगी. यह जानकारी परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी.

उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को प्रस्तावित वर्ष 2023 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट/ कंपार्टमेंट व इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा पडियार कारणों के कारण रद्द कर दी गई है. उन्होंने बताया कि नई परीक्षा डेट जारी करने के साथ ही सभी विद्यालयों को इसकी सूचना भेज दी गई है.

सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि हाईस्कूल की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 18400 व इंटरमीडिएट में 26269 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. यह परीक्षा सभी जिलों 1-1 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में कुल 44669 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

सचिव ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर कंपार्टमेंट की परीक्षा 22 जुलाई को सुबह 8:00 से 11:15 तक आयोजित होगा जबकि इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की. ज्ञात हो कि बोर्ड ने यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार करीब 4 लाख से अधिक विद्यार्थी विभिन्न विषयों में फेल हुए हैं. ऐसे में बोर्ड ने एक विषय में फेल हुए छात्रों को दोबारा से पास होने का मौका देते हुए कंपार्टमेंट परीक्षा की डेट जारी की है. सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक अध्यापकों, शिक्षक व कर्मचारियों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा. इसके साथ ही परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल व दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रखा गया है. साथ ही परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा कक्षों में वॉइस रिकॉर्डर युद्ध सीसीटीवी कैमरे व इंटरनेट के लिए बेहतर कनेक्टिविटी रखने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details