उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं जाना पड़ेगा खुले में, पंचायतों में तैयार हुए जन सामुदायिक शौचालय - गांवों में राज्य सरकार बनवा रही जन सामुदायिक शौचालय

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन सामुदायिक शौचालय बनाने का काम जोर-शोर से चल रहा है. सरकार अब शहरों की तर्ज पर गांवों में भी सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर जोर दे रही है.

जन सामुदायिक शौचालय , Community toilets
जन सामुदायिक शौचालय , Community toilets

By

Published : Dec 28, 2020, 10:42 AM IST

लखनऊःस्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत गांवों को खुले में शौच से मुक्त एवं गांवों को स्वच्छ, सुंदर ग्राम बनाने की दिशा में सरकार अब शहरों की तर्ज पर सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर जोर दे रही है. सभी पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है. विशेषतः जिन पंचायतों के दलित अथवा महादलित बस्तियों में ग्रामीणों के पास खुद की जमीन नहीं है, उनके लिए स्वच्छ भारत मिशन व लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद विकास खंड के अंतर्गत महमूदनगर, कसमण्डी कला और ढकवा गांव में सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गए हैं. इनकी चाबी महिलाओं को सौंप दी गई है.

जन सामुदायिक शौचालय

महमूदनगर का शौचालय विकास खण्ड का बना मॉडल शौचालय
वैसे तो अभी तक मलिहाबाद में कुल 3 जन शौचालय बनकर तैयार हैं मगर मलिहाबाद के महमूदनगर गांव में बना शौचालय पूरे प्रखंड क्षेत्र का मॉडल सामुदायिक शौचालय है. महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग जन शौचालय बने हैं. जिसमें 12 सीट वाले सामुदायिक शौचालय में महिलाओं के लिए 6 व पुरुषों के लिए 6 निर्धारित हैं. पूर्ण होने के बाद उसे ग्रामीणों को उपयोग के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.

मलिहाबाद में तैयार जन सामुदायिक शौचालय

सफाई के प्रति अब भी किया जा रहा है जागरूक
महमूदनगर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि रिजवान अहमद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अब भी शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. सामुदायिक शौचालय के दीवार पर स्लोगन लिखकर प्रेरित किया जा रहा है. नदी-नाला जाना छोड़ो.. शौचालय से नाता जोड़ो, चाचा-चाची शर्म करो... खुले में शौच बंद करो आदि कई प्रकार के स्लोगन को दीवार पर पेंट कराकर स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

मलिहाबाद में तैयार जन सामुदायिक शौचालय

शौच के लिए बाहर जाने से लगता था डर
महमूदनगर निवासी महिला राजश्री ने बताया कि गांवों में जन सामुदायिक शौचालय बनवाकर सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. पहले मेरे जैसी कई और महिलाओं को शौच के लिए बाहर खेतों और बागों में मजबूरन जाना पड़ता था. बाहर जाने में डर लगता था. अब सरकार ने गांवों में जन शौचालय बनवा दिए हैं. अब कोई डर की बात नहीं है. अब हम लोग इसी में शौच के लिए जाया करेंगे. अब हम लोग सरकार के इस काम से बहुत खुश हैं.

मलिहाबाद में तैयार जन सामुदायिक शौचालय

जल्द से जल्द पूर्ण होंगे सभी जन शौचालय
मलिहाबाद की खण्ड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा ने बताया कि विकास खण्ड मलिहाबाद के 67 ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सामुदायिक शौचालय का लक्ष्य निर्धारित है. जिनमें महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग जन शौचालय बनवाए जा रहे हैं. अभी 3 गांवों के शौचालय बनकर तैयार हैं. बचे सभी ग्राम पंचायतों में इसका कार्य तेजी से चल रहा है. जिन गांवों में शौचालय बनकर तैयार हैं, उसी ग्राम पंचायत की स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं के सुपुर्द यह समुदायिक शौचालय किए जा रहे हैं, जो इनकी देखरेख कर इनको साफ सुथरा रख सकें. इससे उनको भी काम मिल रहा है.

खुले में शौच करना एक कुप्रथा
मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल ने बताया कि खुले में शौच करना एक कुप्रथा है, इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए. उन्होंने शौचालय का महत्व बताते हुए कहा कि शौचालय निर्माण से न केवल महिलाओं को खुले में शौच से होने वाली शर्मिंदगी से निजात मिलेगी, बल्कि उनके सम्मान की रक्षा भी हो सकेगी. साथ ही सभी को बेहतर स्वास्थ्य मिलेगा और संपन्नता की राह खुल सकेगी. इसके लिए सभी गांववासी अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराएं तथा उसका उपयोग भी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details