लखनऊ:बक्शी का तालाब तहसील के जमखनवा गांव में स्वच्छ भारत मिशन (ग्राम) एवं वित्त आयोग के अंतर्गत ग्रामीणों के लिए लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया था, लेकिन एक वर्ष का समय बीतने के बाद भी उसका लाभ नहीं मिल रहा है. उसमें ताला लगा हुआ है. ग्रामीणों की मानें तो उनका कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर बात की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हालांकि, जब इस बारे में खंड विकास अधिकारी से बात की तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए उसको तत्काल शुरू कर दिया गया.
इस पूरे मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान गांव की कुंती देवी ने बताया कि पिछले वर्ष गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया गया था और 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास का पत्थर भी लगवा दिया गया, लेकिन शौचालय की अभी शुरुआत नहीं हुई. इस कारण महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि जब पूरी तरह से निर्माण कार्य पूरा हो चुका है तो आखिर इसकी शुरुआत क्यों नहीं की गई. कई बार इसको लेकर प्रधान और अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई भी इस पर जवाब देने को तैयार नहीं है.