लखनऊ : भारत सरकार की राज्य मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय कु. प्रतिमा भौमिक (Minister of State, Ministry of Social Justice and Empowerment K. Pratima Bhowmik) की अध्यक्षता में शुक्रवार को असीम अरुण राज्य मंत्री (स्व.प्र.) समाज कल्याण (Aseem Arun Minister of State Independent Charge Social Welfare) एवं डॉ. हरिओम प्रमुख सचिव समाज कल्याण (Dr. Hariom Principal Secretary Social Welfare) के साथ समाज कल्याण एवं दिव्यांगजन कल्याण से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के वित्तीय सहयोग से संचालित योजनाओं की जानकारी व प्रगति की समीक्षा की गई.
बैठक में समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) द्वारा संचालित छात्रवृत्ति, पेंशन, अत्याचार उत्पीड़न में आर्थिक सहायता, नशा मुक्त भारत अभियान, अनुसूचित जनजाति के बच्चों की शिक्षा हेतु आश्रम पद्धति विद्यालय, अनुसूचित जाति छात्रावास इत्यादि योजनाओं पर चर्चा हुई. इस दौरान प्रमुख सचिव समाज कल्याण के अनुसूचित जाति छात्रावासों की मरम्मत हेतु समुचित प्रस्ताव पर पीएम अजय योजना के अंतर्गत धनराशि 5 लाख को बढ़ाए जाने की सहमति प्रदान की. अत्याचार उत्पीड़न योजना के अंतर्गत योजनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भारत सरकार से 100 करोड़ की धनराशि प्राप्त होना अपेक्षित है.