लखनऊ:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा भी भाजपा के विरोध में आ गई है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल डॉ. गिरीशने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कोविड-19 की आड़ में लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि भाजपा मजदूरों, किसानों और आम लोगों की आवाज को कुचल रही है. इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर सरकार विपक्ष के नेताओं को जबरिया गिरफ्तार करा रही है.
'राजनीतिक एजेंडे के तहत सरकार कर करी विपक्ष पर कार्रवाई'
भाकपा राज्य सचिव मंडल डॉ. गिरीशने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार ने विपक्ष को कुचलने के अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को आगरा में गिरफ्तार कराया था. जमानत मिल जाने के बाद मनमाने तरीके से नये केस गढ़ कर उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई की मांग
राज्य सचिव मंडल डॉ. गिरीश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसी तरह यूपी पुलिस ने 11 मई को बस्ती में वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया था. उस समय कार्यकर्ता मजदूरों-किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे. इसी तरह मथुरा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जबरिया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि भाकपा इन गिरफ्तारियों की कठोर शब्दों में निन्दा करती है और मांग करती है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी को तत्काल रिहा किया जाये.