उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा की सभी समितियां समाप्त, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की सदस्यता भी खत्म

10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आने के बाद 11 मार्च को आचार संहिता वापस लेने के साथ ही 17वीं विधानसभा में निहित सभी शक्तियों को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है.

etv bharat
विधानसभा की सभी

By

Published : Mar 12, 2022, 10:04 PM IST

लखनऊ. विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही विधानसभा से जुड़ी सभी समितियों को निष्प्रभावी घोषित करते हुए समाप्त कर दिया गया है. अधिसूचना विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की सदस्यता को भी समाप्त किया गया है. यही नहीं, अब सभी विधायक नया सदन बनने तक शक्ति विहीन हो गए हैं.

दरअसल, 10 मार्च को विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आने के बाद 11 मार्च को आचार संहिता वापस ले ली गई है. इसके बाद 17वीं विधानसभा में निहित सभी शक्तियों को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई है. इस विधानसभा के सभी सदस्यों की सदस्यता भी समाप्त हो चुकी है. वहीं, इस संबंध में विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि न केवल सभी समितियां भंग कर दी गईं हैं बल्कि सभी सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो गई है.

यह भी पढ़ें- 22 मार्च को भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ का दीक्षांत, जानिए कितने छात्रों को मिलेंगे मेडल

वहीं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की भी सभी शक्तियां समाप्त करते हुए उनकी सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया है. सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद नए सिरे से विधानसभा का गठन होगा. नया नेता प्रतिपक्ष बनाया जाएगा. इसके अलावा सदन की सभी समितियां नए सिरे से गठित की जाएंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details