लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बढ़ रहे अनधिकृत टूर्नामेंट पर शिकंजा कसने के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ (सीएएल) तीन सदस्यों की एक अनुशासन समिति बनाएगी. समिति एसोसिएशन से रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के अनाधिकृत टूर्नामेंट में खेलने की जांच करेगी.
सीएएल के सचिव केएम खान ने बताया कि बीसीसीआई और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने इस संबंध में सर्कुलर जारी है. उन्होंने बताया कि अनधिकृत टूर्नामेंट पर लगाम लगाई जाएगी. इसके साथ सीएएल खेल विभाग को पत्र लिखेगा कि सीएएल की वार्षिक लीग और अन्य टूर्नामेंट के लिए स्टेडियमों की बुकिंग में वरीयता दी जाए.
दरअसल कोरोना काल में लखनऊ में होने वाली क्रिकेट गतिविधियों पर विराम लग गया था. इसी बीच बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट को शुरू करने की योजना बनाई. दूसरी ओर सरकार की गाइडलाइन के बाद सीएएल ने गत दिसंबर में 16वीं बीबीडी लीग सहित इस सीजन के बचे मैच शुरू करने की योजना बनाई थी.