लखनऊ:अवैध निर्माणों को सील करने के बाद अब उसे खोलने का निर्णय पांच सदस्यीय कमेटी करेगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शुक्रवार को सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी. इस कमेटी में सचिव पवन कुमार गंगवार अध्यक्ष व सदस्य के तौर पर अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, नगर नियोजक सम्बधिंत जोन के जोनल अधिकारी व अधिशासी अभियंता को नामित किया गया है. शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार एलडीए अभियान चला रहा है. इनमें से कई निर्माणों को शमनीय कराया जा सकता है. बड़ी संख्या में लोग एलडीए के चक्कर लगा रहे हैं. एलडीए उपाध्यक्ष का भी कहना है कि शमन मानचित्र जारी करने में अगर कोई दिक्कत न हो तो वह आवेदन कर सकता है.
सातों जोन में बड़े पैमाने पर निमार्णाधीन भवन व व्यवसायिक बिल्डिगों को सील करने की कार्रवाई की गई थी. इसके चलते शहर के समस्त जोन में सैकड़ों बिल्डिंग सील हैं. अब नए आदेशों के तहत कमेटी बिल्डिगों की सील खोलने के आए आवेदनों को गुण दोष के आधार पर उसका परीक्षण कर कार्रवाई करेगी.
सफाई कार्य की सत्यता जांचने समेत सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने नगर निगम के अभियंताओं समेत राजस्व निरीक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी है. अभियान 15 मई तक चलेगा. इस दौरान सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थित होने समेत सफाई कार्य में लापरवाही मिलने पर संबंधित इलाके की जिम्मेदारी सभांल रही निजी कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कर्रवाई करने समेत जुर्माना तक लगाया जाएगा. उक्त कार्य के लिए नगर आयुक्त इन्द्रतीत सिंह ने जोनल अधिकारियों, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, कर अधीक्षक, कर निरीक्षक समेत अन्य अधिकारियों को अलग-अलग वार्डों की जिम्मदारी सौंपी है.