उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोरोना मरीज का शव बदलने के मामले में जांच कमेटी गठित

कानपुर रोड स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीज का शव बदलने के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है.

committee investigation
मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है

By

Published : Aug 18, 2020, 4:40 PM IST

लखनऊ: राजधानी के कृष्णानगर निवासी यतींद्र मिश्रा का छह दिन पहले कोरोना टेस्ट किया गया था, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें कानपुर रोड स्थित टीएस मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे महेंद्र तिवारी ने बताया कि अचानक उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिससे उन्होंने शनिवार को दम तोड़ दिया.

प्रशासन ने मृतक के परिजनों से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करने की बात कही. जब उनकी डेड बॉडी बैकुंठ धाम पहुंची तो परिजनों ने अंतिम बार उनका चेहरा देखने की विनती की. स्वास्थ्य विभाग ने काफी मिन्नतों के बाद उनका जैसे ही मुंह दिखाया वहां हंगामा मच गया. करीब 31 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ.

मौत के बाद बुजुर्ग का जरूरी सामान भी नहीं मिल रहा है. इसमें मोबाइल समेत दूसरी चीजें शामिल हैं. शव बदले जाने के मामले में सीएमओ कार्यालय ने हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है. जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. इसमें एसीएमओ डॉ. सईद अहमद, सरोजनी नगर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार, जिला प्रशानिक अधिकारी अमिताभ पांडेय शामिल हैं. कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details