उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था पर विचार के लिये समिति का गठन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक समिति बनाई है, जो राज्य के विश्वविद्यालयों में अध्यन, परीक्षा और मूल्यांकन को ऑनलाइन करने के लिए 30 अप्रैल तक रिपोर्ट देगी.

governor anandiben patel
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

By

Published : Apr 12, 2020, 8:13 AM IST

लखनऊःउत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति राज्य विश्वविद्यालय आनंदीबेन पटेल ने डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. विनय पाठक की अध्यक्षता में सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है.

यह समिति विश्वविद्यालयों द्वारा शैक्षिक पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन (ई-अध्ययन) पूर्ण कराने, परीक्षा, मूल्यांकन एवं शैक्षिक वर्ष 2020-21 की योजनाएं बनाने पर विचार कर रही है. यह समिति 30 अप्रैल, 2020 तक अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को प्रस्तुत करेगी.


समिति में शामिल अन्य सदस्य-

नाम पद संस्थान
प्रो. वीके सिंह कुलपति आईआईएमटी, मेरठ
डाॅ. विजय कृष्ण सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय
प्रो. बिजेन्द्र सिंह कुलपति नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या
प्रो. नीलिमा गुप्ता कुलपति छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर
प्रो. टीएन सिंह कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी
प्रो. आलोक कुमार राय कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 1 अप्रैल 2020 को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कोविड-19 के कारण उत्पन्न स्थिति, वायरस के रोकथाम के मद्देनजर आनलाइन अध्ययन एवं इसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details