लखनऊ: राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश के महाविद्यालयों में शोध कार्यों को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है. उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स की सातवीं बैठक में मंगलवार को एक कमेटी बनाई गई. बैठक विधान भवन स्थित कक्ष संख्या-84 (परिजात) में आयोजित की गई.
महाविद्यालयों में शोध को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई समिति, ऐसे बदलेगी शिक्षा व्यवस्था - लखनऊ खबर
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रदेश के महाविद्यालयों में शोध कार्यों को बढ़ावा देने की तैयारी की जा रही है. उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित टास्क फोर्स की सातवीं बैठक में मंगलवार को एक कमेटी बनाई गई. बैठक विधान भवन स्थित कक्ष संख्या-84 (परिजात) में आयोजित की गई.
बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी, अध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा परिषद गिरीश चंद्र त्रिपाठी, अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, प्रति कुलपति एकेटीयू विनीत कांसल, पूर्व माध्यमिक शिक्षा निदेशक कृष्ण मोहन त्रिपाठी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान वाचस्पति मिश्र, पूर्व अध्यक्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अशोक गांगुली समेत अन्य मौजूद रहे.