उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किए गए कमिश्नर, नोएडा से अलोक व वाराणसी में सतीश गणेश की छुट्टी - एडीजी अशोक मुथा जैन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे मे बड़ा बदलाव किया है. हाल ही में बने नए पुलिस कमिशनरेट में पुलिस कमिश्नर की तैनाती की गई है. नोएडा व वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को हटाया गया है. इसके अलावा तीन जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 29, 2022, 6:34 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे मे बड़ा बदलाव किया है. हाल ही में बने नए पुलिस कमिशनरेट (new Police Commissionerate) में पुलिस कमिश्नर की तैनाती की गई है. नोएडा व वाराणसी के पुलिस कमिश्नर (police commissioner) को हटाया गया है. इसके अलावा तीन जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं. इस बार सीएम योगी ने नोएडा, आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज मे आईजी रैंक (IG rank) के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनाती दी है.

पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों की सूची.

सीएम योगी अदित्यानाथ ने लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह (IG Laxmi Singh) को नोएडा का पुलिस कमिश्नर (police commissioner) बनाया है. केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से (central deputation) वापस आए एडीजी अशोक मुथा जैन (ADG Ashok Mutha Jain) को वाराणसी कमिश्नर, आईजी प्रीतिंदर सिंह आगरा, आईजी अजय मिश्रा को गाजियाबाद व आईजी रमित शर्मा को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. नोएडा व वाराणसी के पुलिस कमिश्नर रहे अलोक सिंह और सतीश गणेश को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. खास बात यह रही कि सरकार ने पुलिस कमिश्नर के पद पर आईजी की तैनाती की है.

पुलिस कमिश्नर और पुलिस कप्तानों की सूची.
गृह सचिव तरुण गाबा आईजी लखनऊ रेंज बनाए गए हैं. प्रयागराज रेंज आईजी राकेश सिंह बरेली, एसएसएफ आईजी चन्द्र प्रकाश प्रयागराज रेंज भेजा गया है. गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज को अयोध्या का कप्तान बनाया गया है. प्रशांत वर्मा एसपी बहराइच, केशव कुमार चौधरी डीसीपी आगरा, शैलेश पाण्डेय एसएसपी मथुरा, अभिषेक यादव को एसपी इंटेलिजेंस, प्रभाकर चौधरी को 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर सेना नायक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बोले, केवल कांग्रेस ही भाजपा का मुकाबाल कर सकती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details