लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे मे बड़ा बदलाव किया है. हाल ही में बने नए पुलिस कमिशनरेट (new Police Commissionerate) में पुलिस कमिश्नर की तैनाती की गई है. नोएडा व वाराणसी के पुलिस कमिश्नर (police commissioner) को हटाया गया है. इसके अलावा तीन जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं. इस बार सीएम योगी ने नोएडा, आगरा, गाजियाबाद व प्रयागराज मे आईजी रैंक (IG rank) के अधिकारी को पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनाती दी है.
नए पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किए गए कमिश्नर, नोएडा से अलोक व वाराणसी में सतीश गणेश की छुट्टी - एडीजी अशोक मुथा जैन
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस महकमे मे बड़ा बदलाव किया है. हाल ही में बने नए पुलिस कमिशनरेट में पुलिस कमिश्नर की तैनाती की गई है. नोएडा व वाराणसी के पुलिस कमिश्नर को हटाया गया है. इसके अलावा तीन जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं.
![नए पुलिस कमिश्नरेट में तैनात किए गए कमिश्नर, नोएडा से अलोक व वाराणसी में सतीश गणेश की छुट्टी Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17059066-836-17059066-1669683678050.jpg)
सीएम योगी अदित्यानाथ ने लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह (IG Laxmi Singh) को नोएडा का पुलिस कमिश्नर (police commissioner) बनाया है. केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से (central deputation) वापस आए एडीजी अशोक मुथा जैन (ADG Ashok Mutha Jain) को वाराणसी कमिश्नर, आईजी प्रीतिंदर सिंह आगरा, आईजी अजय मिश्रा को गाजियाबाद व आईजी रमित शर्मा को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. नोएडा व वाराणसी के पुलिस कमिश्नर रहे अलोक सिंह और सतीश गणेश को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. खास बात यह रही कि सरकार ने पुलिस कमिश्नर के पद पर आईजी की तैनाती की है.