लखनऊ: पीजीआई थाने में तैनात घायल दरोगा की रविवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर कमिश्नर सुजीत पांडेय ने शोकाकुल परिजनों से फोन पर बात की और शव को सम्मानपूर्वक विदाई देने के निर्देश दिए. अंतिम संस्कार के लिए शव लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन ले जाया गया. अंत्येष्टि के समय पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय मौजूद रहे. अंतिम संस्कार के लिए ले जाते समय कमिशनर सुजीत पांडेय ने शव को कंधा भी दिया.
शव को सम्मानपूर्वक विदाई देते पुलिस अधिकारी. कमिश्नर के इस कदम ने अधिकारियों और अधीनस्थों के बीच मानवता के साथ ही उनकी सकरात्मक छवि पेश की. कमिश्नर के इस समर्पण ने सभी पुलिसकर्मियो को अभिभूत कर दिया.
यह था घटनाक्रम
बीते शनिवार हाईकोर्ट से लौटने के दौरान दरोगा को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. तेज टक्कर से वह बाइक से छिटक कर दूर गिर गए और अचेत हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां उनका इलाज चल रहा था. आज दोपहर उनकी मौत हो गई. वृन्दावन योजना सेक्टर 9 मामा चौराहे पर अज्ञात तेजर रफ्तार वाहन ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दी थी.
परिजनों से बात करते पुलिस अधिकारी. पुलिस ने कराया था भर्ती
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर पीजीआई ने उन्हें पास के ही निजी अस्पताल पहुंचाया था और उनके परिजनों को सूचना दी थी. इंस्पेक्टर पीजीआई कण्व कुमार मिश्र ने बताया कि सब इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ को दुर्घटना में गंभीर चोट लगी थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पैर में फैक्चर है और चोटें भी आईं थी. लेकिन देर रात उनकी हालत गंभीर हो गई थी. सुबह सबइंस्पेक्टर रविन्द्र नाथ ने अस्पताल में आखरी सांस ली.