लखनऊ: राजधानी पुलिस कमिश्नरेट में कमान संभालते हुए एडीजी डीके ठाकुर एक्शन मोड में दिख रहे हैं. पुलिस कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों पर शनिवार कार्रवाई हो गई. कार्रवाई में 25 आरक्षी सहित 4 दारोगा लाइन हाजिर कर दिए गए. जबकि पांच आरक्षियों समेत 16 पुलिस उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है.
लखनऊ कमिश्नरेट के दागी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज - भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मी
राजधानी लखनऊ में 29 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. बताया जाता है कि इन पुलिस कर्मियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के कारण कार्रवाई की गई है. वहीं 16 पुलिस उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है.
![लखनऊ कमिश्नरेट के दागी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9621621-thumbnail-3x2-image.jpg)
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से जारी हुई लिस्ट में 29 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए लाइन हाजिर कर दिया गया. इसके साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात चौकी इंचार्ज के ऊपर भी गाज गिरी. बताया जा रहा है कि यह सभी पुलिस कर्मी किसी न किसी आरोप में दागी थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ के नवागत पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कार्रवाई की है.
इन थाने के आरक्षियों पर हुई कार्रवाई
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सहादतगंज थाने के तीन सिपाहियों और गुडंबा, ठाकुरगंज, विकासनगर, अमीनाबाद, इंदिरा नगर, सरोजनी नगर, अलीगंज सहित कैंट थाने के आरक्षी को लाइन हाजिर किया है. जबकि गोमतीनगर, पारा, नाका और मड़ियांव के उपनिरीक्षकों को भी लाइन हाजिर किया गया है.