लखनऊः उत्तर प्रदेश के गन्ना और चीनी आयुक्त संजय भुसरेड्डी ने गन्ना किसानों को 'कोरोजॉन' का प्रयोग न करने की अपील की है. उन्होंने बताया कि किसानों को आर्थिक एवं पर्यावरण की दृष्टि से भी इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए. कीटनाशक के संबंध में भ्रामक प्रचार के कारण 'कोरोजॉन' किसानों द्वारा गन्ना फसल में दो से तीन बार प्रयोग में लाई जाती है, जो गलत है. इससे किसानों पर दोगुनी मार पड़ती है. एक ओर आर्थिक नुकसान होता है तो दूसरी ओर पर्यावरण तथा मृदा स्वास्थ्य पर भी यह अपना प्रतिकूल प्रभाव छोड़ता है.
सप्लाई चैन मैनेजमेंट से होगी मॉनिटरिंग
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्यान्न के उठान और वितरण की व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से कंप्यूटरीकृत सप्लाई चैन मैनेजमेंट प्रणाली द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत खाद्यान्न आवंटन गोदामों से उठाना वितरण की ऑनलाइन फीडिंग कराने की मांग की जा रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि सप्लाई चैन मैनेजमेंट प्रदेश में पूरी तरह से क्रियाशील है.