उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर रंजन कुमार ने ली 'अभ्युदय' की पहली क्लास, छात्रों को दिए सफलता के मंत्र - लखनऊ में कमिश्नर रंजन कुमार

लखनऊ में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना अभ्युदय की पहली क्लास कमिश्नर रंजन कुमार ने ली. छात्रों से खचाखच भरे लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में कमिश्नर रंजन कुमार ने न केवल छात्रों से संवाद किया, बल्कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता पाने के टिप्स भी दिए.

lucknow
अभ्युदय की पहली क्लास

By

Published : Feb 16, 2021, 6:28 PM IST

लखनऊ: आईएएस, पीसीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता की चाह लाखों युवाओं की है. लेकिन इस सफलता तक पहुंचने का रास्ता क्या हो सकता है, इसके राज मंगलवार को लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने छात्रों के सामने खोलें. उन्होंने बसंत पंचमी के दिन राजधानी में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना अभ्युदय की पहली क्लास ली. छात्रों से खचाखच भरे लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में कमिश्नर रंजन कुमार ने न केवल छात्रों से संवाद किया, बल्कि उन्हें सिविल सेवा परीक्षाओं में सफलता पाने के टिप्स भी दिए. उन्होंने अपने अनुभवों को भी साझा किया.

कमिश्नर रंजन कुमार ने ली क्लास

कमिश्नर ने छात्रों ने दिए टिप्स
कमिश्नर रंजन कुमार ने न सिर्फ छात्रों को टिप्स दिया, बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ाया. कमिश्नर कहते हैं 10वीं परीक्षा पास करने के बाद भी नहीं पता था कि क्या करना है. बस मन में एक विश्वास था, कि उन्हें देश के टॉप इंस्टीट्यूशन में पढ़ाई करनी है. आईआईटी में जाना है. बिहार के छोटे से गांव से होने के कारण ना तो ज्यादा जानकारी थी और ना ही संसाधन. बावजूद इसके सिर्फ एक सपना था कि शिखर तक पहुंचना है. कमिश्नर रंजन कुमार बताते हैं कि पढ़ाई के दौरान वो सुबह 4:00 बजे उठ जाते थे. तब नगरपालिका से पानी आता था और 6:00 बजे तक तैयार हो जाते. इसके बाद पूजा पाठ करके पढ़ाई शुरू हो जाती थी. बिहार बोर्ड से पढ़ाई की थी. हिंदी मीडियम में होने के कारण चीजें समझना मुश्किल था. खुद से प्रयास शुरू किया. इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए आने वाली किताबों की अंग्रेजी समझना आसान नहीं था. उन्होंने बताया कि कठिनाई जरूर सामने आई, लेकिन दृण निश्चय और आत्मसंयम सब कुछ आसान बना देता है.

कमिश्नर ने छात्रों को दिये मंत्र

यहां संचालित होगी क्लास
नीट, जेईई, एनडीए और सीडीएस की प्रतियोगी परीक्षाओं के चयनित छात्र-छात्राओं के लिए सुबह 8 बजे बजे से 09ः30 बजे तक क्लास चलेगी. आईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज सीतापुर रोड, जानकीपुरम में क्लास संचालित की जा रही है. यूपीएससी की कक्षाएं लखनऊ विश्वविद्यालय में संचालित होगी. जबकि नीट, जेईई, एनडीए और सीडीएस की कक्षाएं आईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज सीतापुर रोड जानकीपुरम में सुबह 08ः00 बजे 09ः30 तक और शाम 04ः00 बजे से 05ः30 बजे तक संचालित होंगी. प्रशिक्षण प्रदान करने वाले शिक्षकों का पैनल तैयार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details