लखनऊ:राजधानी के नए मंडलायुक्त रंजन कुमार ने स्मार्ट सिटी में चल रहे अलग-अलग परियोजनाओं की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. मंडलायुक्त ने चल रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता और उन्हें समय से पूरा करने पर जोर भी दिया. पूर्व कमिश्नर मुकेश मेश्राम के कार्यकाल में ही स्मार्ट सिटी परियोजना 16 सितम्बर 2016 को शुरू हो गई थी. इस योजना के अधिसंख्य कार्य इस साल यानी 2020 में शुरू हुए हैं. मंडलायुक्त रंजन कुमार ने सबसे पहले हाथी पार्क में पहुंचकर एसटीपी के कार्य को देखा फिर कार्य में गुणवत्ता को लेकर वह नाराज भी हुए. वहीं उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में ओवरहेड टैंक न होने पर भी नाराजगी जताई. इसके साथ-साथ पब्लिक लाइब्रेरी और कई स्मार्ट सिटी के कार्य का मूल्यांकन किया.
लखनऊ में पदभार संभालने के तीसरे दिन कमिश्नर रंजन कुमार ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां भी दिखाई दी, जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. उनके पूर्व कमिश्नर मुकेश मेश्राम के कार्यकाल में ही ज्यादातर काम शुरू हुए. कैसरबाग सेवा प्रसाधन केन्द्र के निरीक्षण में डिजाइन, ड्राइंग और निर्माण की कई कमियां मिलीं. इस मामले में कार्य गुणवत्ता की जांच का निर्देश दिया है.