उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिनके आवेदन पत्र स्वीकृत हों, उनको उपलब्ध कराई जाए धनराशि: मंडलायुक्त - मंडलायुक्त रंजन कुमार

राजधानी लखनऊ स्थित मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान मण्डलायुक्त ने बैंकर्स के साथ मण्डल में रोजगार ऋण योजना में बैंको में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की.

मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक
मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक

By

Published : Mar 24, 2021, 8:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी स्थित मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में की गई. बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग पवन अग्रवाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थिति थे. इस दौरान मण्डलायुक्त ने बैंकर्स के साथ मण्डल में रोजगार ऋण योजना में बैंको में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की. उन्होंने बैंकर्स को निर्देशित किया कि उनकी ब्रांच में जो भी आवेदन पत्र स्वीकृत हो गये हैं, उनको शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि रोजगार ऋण योजना में जनपदों में बैंक की ब्रांच में लम्बित आवेदन पत्रों की बैंकर्स द्वारा उच्च स्तर से भी समीक्षा की जाए.

उद्यम हितैषी कार्य करने के दिए निर्देश
मण्डलायुक्त द्वारा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुसार योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुये उद्यमियों के हित में सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य करते हुये औद्योगिक वातावरण बनाते हुये उद्यम हितैषी कार्य करने के निर्देश दिये गये. औद्योगिक क्षेत्र चिनहट में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के लम्बित प्रकरण के सम्बन्ध में अग्निशमन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि गृह विभाग के मानचित्र अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया है, उसमें गृह विभाग द्वारा अग्निशमन केन्द्र का एस्टीमेट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है.

15 दिन में एस्टीमेट तैयार करने के दिये निर्देश
इस दौरान मण्डलायुक्त ने फायर विभाग को 15 दिन में एस्टीमेट तैयार कराकर गृह विभाग को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया. औद्योगिक क्षेत्र अमौसी व सरोजनीनगर, लखनऊ एवं बंथरा स्थित औद्योगिक इकाइयों में जलभराव की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में एनएचएआई द्वारा अवगत कराया गया कि जलभराव की समस्या के निराकरण के लिये लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे के ले आउट प्लान में डेनेज को सम्मिलित कर लिया गया है. सम्भवतः जुलाई से कार्य भी प्रारम्भ हो जाएगा. ड्रेनेज का निर्माण हो जाने से जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details