उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आबकारी कमिश्नर ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण - coronavirus latest news

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को कुछ इलाकों मेंं शराब की दुकानों पर बिक्री शुरू हो गई. इसी को लेकर आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव और आबकारी आयुक्त ने इन दुकानों पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का हाल जाना. साथ ही अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर ओवर रेटिंग नहीं की जाए.

लखनऊ ताजा समाचार
शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग और ओवर रेटिंग जांचने सड़क पर उतरे प्रमुख सचिव आबकारी व कमिश्नर

By

Published : May 4, 2020, 6:12 PM IST

लखनऊ: शासन के आदेश के बाद लॉकडाउन-3 के दौरान राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में शराब की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है. साथ ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंंग से शराब बेचने के आदेश सरकार ने दिए हैं. बता दें कि शराब की दुकानों में उमड़ी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की सच्चाई का पता करने आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी व आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद सोमवार की दोपहर सड़कों पर उतरे.

अधिकारियों ने शराब की दुकानों पर जांची ओवर रेटिंग.

सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के दिए निर्देश
बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों ने राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में दौरा करते हुए शराब दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए शराब की बिक्री किए जाने के निर्देश दिए. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने ओवर रेटिंग की भी जांच पड़ताल की. साथ ही शराब खरीद कर जाने वाले लोगों से भी जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2696

'

किसी भी कीमत पर नहीं की जाए ओवर रेटिंग
प्रमुख सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद प्रसाद ने हजरतगंज नवल किशोर रोड स्थित मॉडल शॉप कई अन्य दुकानों में जाकर खुद जांच पड़ताल की. साथ ही इस दौरान मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए शराब बिक्री के दिशा निर्देश दुकानदारों को दिए. साथ ही दुकानदारों को हिदायत भी दी कि किसी भी स्थिति में ओवर रेटिंग ना की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details