लखनऊ: शासन के आदेश के बाद लॉकडाउन-3 के दौरान राजधानी लखनऊ के कुछ इलाकों में शराब की बिक्री सोमवार से शुरू हो गई है. साथ ही दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंंग से शराब बेचने के आदेश सरकार ने दिए हैं. बता दें कि शराब की दुकानों में उमड़ी भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की सच्चाई का पता करने आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी व आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद सोमवार की दोपहर सड़कों पर उतरे.
सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के दिए निर्देश
बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों ने राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में दौरा करते हुए शराब दुकानों का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए शराब की बिक्री किए जाने के निर्देश दिए. वहीं इस दौरान अधिकारियों ने ओवर रेटिंग की भी जांच पड़ताल की. साथ ही शराब खरीद कर जाने वाले लोगों से भी जानकारी ली.