लखनऊ: उन्नाव घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया गया है. एएसपी रैंक के अधिकारी इसका नेतृत्व करेंगे. लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने यह जानकारी दी.
उन्नाव घटना की जांच के लिए SIT का किया गया गठन - विशेष जांच दल
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कहा कि उन्नाव घटना की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है. इसमें एएसपी रैंक के अधिकारी होंगे.
उन्नाव घटना की जांच के लिए SIT का किया गया गठन.
बता दें कि उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जला दिया गया था. फिलहाल, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्पताल से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पीड़िता 90 प्रतिशत तक जल चुकी है.