उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: मंडलायुक्त ने गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण, केंद्र प्रभारी को दिए दिशा-निर्देश - मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान मंडलायुक्त ने गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि सभी आने जाने वाले लोगों के हाथ-पैर धोने व सैनेटाइज करने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.

लखनऊ ताजा समाचार
गेहूं क्रय केंद्र का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 24, 2020, 9:20 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के बाद सरकारी राशन की दुकान पर बांटने वाले चावलों की गुणवत्ता को भी देखा. इसके बाद सरोजनी नगर तहसील में बने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. बता दें कि इस दौरान पर मंडलायुक्त के साथ एसडीएम सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी व तहसीलदार उमेश सिंह भी मौजूद रहे.

बता दें कि मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र प्रभारी से आने वाले सभी लोगों को हाथ धोने, सैनिटाइज कराने, शारीरिक दूरी बनाने, किसान पंजीकरण और सही तौल के लिए निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र पर लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर खुद को तौल कर कांटे का निरीक्षण किया.

मंडलायुक्त ने गेहूं केंद्र प्रभारी को दिए निर्देश
साथ ही इस दौरान मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने गेहूं क्रय केंद्र के प्रभारी को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि सभी आने जाने वाले लोगों के हाथ पर धोने व सैनेटाइज करने की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही गेहूं क्रय केंद्र पर आने वाले सभी किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उनकी फसल को खरीदा जाए. वहीं किसी प्रकार की कोई परेशानी किसानों को न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए. वहीं इसके बाद मंडलायुक्त आयुक्त सरकारी राशन की दुकानों पर बांटने वाले चावलों की गुणवत्ता को भी परखा.

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया की गेहूं खरीद का पैसा सीधा किसान के खाते में जाएगा. इसलिए किसी को भी परेशान होने की आवश्यकता नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details