लखनऊ: राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने सरोजिनी नगर क्षेत्र में स्थित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान गेहूं क्रय केंद्र के निरीक्षण के बाद सरकारी राशन की दुकान पर बांटने वाले चावलों की गुणवत्ता को भी देखा. इसके बाद सरोजनी नगर तहसील में बने कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया. बता दें कि इस दौरान पर मंडलायुक्त के साथ एसडीएम सरोजिनी नगर प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी व तहसीलदार उमेश सिंह भी मौजूद रहे.
बता दें कि मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र प्रभारी से आने वाले सभी लोगों को हाथ धोने, सैनिटाइज कराने, शारीरिक दूरी बनाने, किसान पंजीकरण और सही तौल के लिए निर्देश भी दिए. साथ ही उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र पर लगे इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर खुद को तौल कर कांटे का निरीक्षण किया.