उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश - आईआईटी

राजधानी लखनऊ में कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. साथ उन्होंने शहर के जाम और स्मार्ट सिटी क्षेत्र के स्कूलों का कायाकल्प को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जताई. उन्होंने विभिन्न समस्याओं का जल्द निराकरण करने के आदेश दिए हैं.

lucknow news
कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने अधिकारियों संग की बैठक.

By

Published : Jul 5, 2020, 3:45 PM IST

लखनऊ: लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की.

बलरामपुर अस्पताल में बनेगा रैन बसेरा
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने समीक्षा बैठक के दौरान बलरामपुर अस्पताल में 60 बेड का एक रैन बसेरा बनवाने के निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह रैन बसेरा एल्यूमीनियम शीट से बनाया जाएगा. बता दें कि संरक्षित स्मारक रेजिडेंसी से सटे होने की वजह से बलरामपुर अस्पताल में रैन बसेरा का स्थाई निर्माण करने पर पाबंदी लगा दी गयी थी.

समीक्षा बैठक के दौरान मुकेश मेश्राम ने डालीगंज चौराहे के पास लगने वाले जाम को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जाम का समाधान उसके आकार में बदलाव करके किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने सितंबर तक का समय दिया है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय निर्माण को इस महीने पूरे करने के निर्देश दिए.

विद्यालयों की बदलेगी सूरत
आयुक्त ने इस साल की शुरुआत में ही स्मार्ट सिटी क्षेत्र के स्कूलों का कायाकल्प करने को कहा था. उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतना समय बीत गया है, लेकिन अभी कोई भी सुधार नहीं हुआ है. उन्होंने 22 स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए तीन महीने की समय सीमा तय की है.

कमिश्नर मुकेश मेश्राम समय-समय पर स्मार्ट सिटी परियोजना की समीक्षा बैठक करते रहते हैं. उन्होंने परियोजनाओं की गुणवत्ता की जांच आईआईटी और एनआईटी से कराने की निर्देश दिए. इस बैठक में नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी समेत अन्य अफसर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details