लखनऊ: शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगी इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी में कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार छोड़ ई-बाइक चलाकर इसका लुत्फ उठाया और इसकी खूबियों और बारीकियों को समझा. वहीं, इस ई-बाइक को जल्द से जल्द शहरवासियों को उपलब्ध कराने की बात कही.
कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने चलाई ई-बाइक. कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के परिसर के अंदर ई- बाइक से दो चक्कर लगाए. इसके बाद उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों से इसकी खूबियों और बारीकियों को समझा. इतना ही नहीं कंपनी के प्रतिनिधि से कहा कि जल्द से जल्द इसे शहरवासियों के लिए उपलब्ध कराएंगे. मेट्रो स्टेशन पर जब लोगों को ये ई- बाइक मिलेगी तो निश्चित तौर पर वो इसे पसंद करेंगे.
यह भी पढ़े: मंदिर का कपाट खुला, पुलिस ने 10 महिला श्रद्धालुओं को वापस भेजाकमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने ईटीवी भारत के साथ बात करते हुए कहा कि यह ई-बाइक काफी अच्छी हैं. शहर में इतना अच्छा इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलप हो चुका है कि घर से लेकर मेट्रो तक आने का जो साधन है वो या तो रिक्शा या लोकल व्हीकल है. वहीं, अगर कोई किसी को मेट्रो तक छोड़ने के लिए आता है या फिर अपने साधन से आता है तो उसकी पार्किंग और सेफ्टी सिक्योरिटी का इशू होता है. इसे देखते हुए यह ई-बाइक काफी अच्छी हैं. इसके अलावा इस बाइक से प्रदूषण से भी निजात मिलेगी.