उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंडलायुक्त ने कोरोना को लेकर की बैठक, बनाई रणनीति

लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने मंगलवार को मंडल में कोरोना की स्थिति को लेकर मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लखनऊ मंडल के जिलों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने की रणनीति पर मंथन किया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Apr 27, 2021, 6:27 PM IST

लखनऊः मंडलायुक्त रंजन कुमार ने मंगलवार को मंडलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना से लड़ने की रणनीति तैयार की. उन्होंने नियमित अनुश्रवण और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

मंडलीय अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
मंडलायुक्त ने एडी बेसिक पीएन सिंह को होम आइसोलेटेड संक्रमित मरीजों को मेडिकल किट के वितरण का अनुश्रवण और कोविड अस्पतालों की क्षमता बढ़ाये जाने से सम्बन्धित कार्रवाई का अनुश्रवण करने का दायित्व सौंपा है.

अखबारों में छपी सूचना पर होगी कार्रवाई
सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मनोज कांत गर्ग अखबारों में प्रकाशित होने वाली सूचना का संज्ञान लेकर उस पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों को अवगत कराएंगे. इसके अलावा मंडलायुक्त ने उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी सर्वेश पांडे को मेडिकल किट पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से मेडिकल किट के थैले को तैयार कराने व वितरण का अनुश्रवण, बाल व महिला संरक्षण गृहों में व्यवस्था के अनुश्रवणका दायित्व सौंपा.

इसे भी पढ़ें-बोकारो से लखनऊ पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

अस्पतालों को निर्बाध बिजली आपूर्ति
मंडलायुक्त ने मुख्य अभियंता बिजली मधुकर वर्मा को अस्पतालों में बिजली की आपूर्ति व सुरक्षा का अनुश्रवण तथा फायर विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्रवाई की जिम्मेदारी दी. एसआरएओ, आरएफसी धीरेंद्र प्रताप सिंह मण्डल के जनपदों में कंटेनमेंट जोन की सूचना प्राप्त कर कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराएंगे. उप मुख्य, लेखा परीक्षा अधिकारी केपी मलिक अस्पतालों में ऑक्सीजन ऑडिट का अनुसरण करेंगे. उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग ललित किशोर मिश्रा, जिलों में कोविड से होने वाली मृत्यु के डेथ ऑडिट का दायित्व संभालेंगे. मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग जेके बांग्ला जिलों में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण और उससे संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे.

स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की जिम्मेदारी
मंडलायुक्त ने मंडलीय कंसलटेंट सत्य प्रकाश को जिलों में सैनिटाइजेशन और स्वच्छता, आरटीओ रामफेर द्विवेदी को जिलों में ऑक्सीजन की उपलब्धता और पीके बोस को शहरी क्षेत्रों में गठित निगरानी समिति का निरीक्षण व अनुश्रवण, उपनिदेशक अलका बहुगुणा इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का पर्यवेक्षण, एम्बुलेंस की उपलब्धता का अनुश्रवण तथा सूचनाओं के संकलन की जिम्मेदारी दी.

श्मशान घाट जेडी के जिम्मे
संयुक्त विकास आयुक्त श्रीकृष्ण त्रिपाठी, ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समिति का निरीक्षण, अस्पतालों में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता, अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों से अधिक धनराशि वसूली की शिकायतों, श्मशान घाट से सम्बन्धित शिकायतों का निराकरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details