उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में 10 से 12 जुलाई तक चलेगा सफाई अभियान: कमिश्नर - लखनऊ में चलाया जा रहा सफाई अभियान

राजधानी लखनऊ के कमिश्नर मुकेश ने पूरे शहर में तीन दिवसीय सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान शुक्रवार यानी आज से 12 जुलाई तक चलाया जाएगा. कमिश्नर ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.

राजधानी में चलाया जाएगा सफाई अभियान
राजधानी में चलाया जाएगा सफाई अभियान

By

Published : Jul 10, 2020, 8:50 AM IST

लखनऊ: राजधानी में मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कोविड-19 और संचारी रोग के बढ़ते संक्रमण के संबंध में सफाई अभियान चलाने का फैसला लिया है. कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सफाई अभियान में संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
लखनऊ मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं पर भी किसी प्रकार की गंदगी, कूड़ा-कचरा न मिले. कहीं भी जलभराव न होने दिया जाए. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी लोगों को साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए.

लोगों को श्रमदान करने के लिए भी प्रेरित किया जाए, ताकि लोग अपने घर, ऑफिस, अपार्टमेंट और आसपास की सफाई में एक-दूसरे का सहयोग करें. संपर्क सूत्रों के आधार पर ज्यादा से ज्यादा नमूने लिए जाएं, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. यह सफाई अभियान शुक्रवार 10 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा.

संक्रमण के चलते सफाई का चल रहा अभियान
सफाई और सैनिटाइजेशन का यह अभियान शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में चलेगा. मानसून का समय है, ऐसे में डेंगू, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफलाइटिस समेत अन्य संक्रामक बीमारियों का कोविड-19 के साथ प्रभाव बहुत हानिकारक हो सकता है. संक्रमण के चलते ही कमिश्नर ने सफाई का यह अभियान चलाने का फैसला लिया है. शुक्रवार से ग्रामीण इलाकों के हर पंचायत में सुबह 8 से दोपहर 2:30 बजे तक सफाई अभियान चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details