उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट रोड के लिए चुनी गई सड़कों से तीन दिन में हटाएं अतिक्रमण, कमिश्नर ने दिए निर्देश - प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी

एलडीए की अध्यक्ष मंडलायुक्त डा रोशन जैकब (Commissioner Dr Roshan Jacob) ने शहर के सौंदर्यीकरण व स्मार्ट रोड के सम्बंध में मंगलवार को प्राधिकरण भवन स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट रोड के लिए चयनित की गई सड़कों से तीन दिन में अवैध अतिक्रमण हटा लिए जाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 12:48 PM IST

लखनऊ : एलडीए की अध्यक्ष मंडलायुक्त डा रोशन जैकब (Commissioner Dr Roshan Jacob) ने शहर के सौंदर्यीकरण व स्मार्ट रोड के सम्बंध में मंगलवार को प्राधिकरण भवन स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट रोड के लिए चयनित की गई सड़कों से तीन दिन में अवैध अतिक्रमण हटा लिए जाएं. साथ ही लालबत्ती चौराहे से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तथा हेरिटेज जोन के मार्ग पर अनावश्यक रूप से लगे यूनीपोल, प्रचार बोर्ड तथा बस स्टैंड आदि को तत्काल प्रभाव से हटा लिया जाए.



बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी (Vice President Dr Indramani Tripathi) ने बताया कि लालबत्ती चौराहे से लेकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान तक सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए कंसलटेंट से सर्वे कराकर प्रस्ताव तैयार कराया गया है. इसमें लालबत्ती चौराहा, कालीदास चौराहा तथा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे के सुधार के सम्बंध में भी बिन्दु उल्लेखित किए गए हैं, जिसके आधार पर शीघ्र ही कार्य शुरू करा दिए जाएंगे. इस क्रम में मंडलायुक्त ने हजरतगंज चौराहे के सम्बंध में भी चर्चा की. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि डब्ल्यूआरआई की रिपोर्ट पर लोकल कंसलटेंट से सुझाव लेकर चौराहे के संरचनात्मक उन्नतीकरण का कार्य जल्द शुरू कराएं. इसके अतिरिक्त मंडलायुक्त ने कहा कि लोहिया पथ के किनारे हाॅर्टीकल्चर वर्क को सुव्यवस्थित करते हुए पेड़ों पर आकर्षक लाइटिंग का कार्य कराया जाए, जिसके लिए प्राधिकरण व वन विभाग की टीम ज्वाइंट सर्वे करके प्रस्ताव तैयार कर ले.

बैठक में शहीद पथ के सौंदर्यीकरण व सर्विस रोड की मरम्मत के सम्बंध में भी चर्चा की गई. जिस पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि शहीद पथ के सौंदर्यीकरण को लेकर कंसलटेंट से प्रस्ताव तैयार करा लिया गया है. एनएचएआई द्वारा अभी तक इसके लिए एनओसी नहीं दी गयी है. इस पर मंडलायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को शीघ्र एनओसी जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में एनएचएआई की तरफ से सक्षम स्तर के अधिकारी नहीं होने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी जताते हुए हिदायत दी कि अगली बार से प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया जाए.

यह भी पढ़ें : यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने के लिए सेतु निर्माण निगम बना रहा प्लान 2027

ABOUT THE AUTHOR

...view details