लखनऊ: बेहतर पुलिसिंग औरसुदृढ़ीकरण के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आयोग के गठन को मंजूरी मिल गई है.राज्यपाल ने चार सदस्यीय आयोग को मंजूरी दे दी है.पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में गठित यह आयोग एकसाल में बेहतर पुलिसिंग पर सरकार को अपनी रिपोर्टदेगा.
लखनऊ: पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए आयोग का हुआ गठन, एक साल में देगा रिपोर्ट - cm yogi
उत्तर प्रदेश पुलिस आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण आयोग का गठन कर लिया गया है. पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता वाले इस आयोग में चार सदस्य हैं. आयोग एक साल में बेहतर पुलिसिंग पर सरकार को अपनी रिपोर्ट देगा.
उत्तर प्रदेश की पुलिसिंग में सुधार के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा गठित किए गए आयोग को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है. पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह, पूर्व गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा समेत चार सदस्यीय आयोग एक साल में बेहतर पुलिसिंग पर अध्ययन कर सरकार को अपने सुझाव देगा.
उत्तर प्रदेश में पुलिस बल की भर्ती हो, समय पर प्रमोशन हो, पुलिस फ़ोर्स की ट्रेनिंग, ट्रांसफर पॉलिसी, पुलिस फोर्स और उनके परिवारों की चिकित्सा, ऐसे 25 बिंदुओं पर यह आयोग अध्ययन कर एक साल में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा. एकसाल के कार्यकाल वाला यह आयोग प्रदेश भर में पुलिसिंग के तमाम हालात, परिस्थितियां और जरूरतों का विस्तृत अध्ययन करेगा.जिसके बाद यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी.