लखनऊ:वाणिज्य कर विभाग की कमिश्नर मिनिस्ती एस ने विभाग के अधिकारियों को अप्रैल और मई महीने में 435.88 करोड़ रुपये राजस्व वसूली करने का लक्ष्य दिया है. उन्होंने ऐसा कोरोना काल के दौरान राजस्व वसूली में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए किया है. कमिश्नर मिनिस्ती एस ने विभाग के 20 अलग-अलग जोन के लिए यह लक्ष्य निर्धारित किया है.
यह है पूरा मामला
कोरोना काल के दौरान राजस्व की वसूली में कमी आई थी. इसको देखते हुए कमिश्नर मिनिस्ती एस ने यह लक्ष्य अपने अधिकारियों को सौंपा है. 435.88 करोड़ रुपये में 309 करोड़ रुपये ब्याज माफी योजना के हैं, जबकि 124.89 करोड़ रुपये का राजस्व का लक्ष्य सामान्य वसूली के अंतर्गत दिया गया है. इतना ही नहीं लक्ष्य पूरा न करने की स्थिति में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी की गई है.
वाणिज्य कर अधिकारियों को मिला राजस्व वसूली का लक्ष्य, दी ये चेतावनी - Commerce Tax Department
वाणिज्य कर विभाग लखनऊ ने अपने अधिकारियों को दो महीने में 435.88 करोड़ रुपये राजस्व वसूली करने का लक्ष्य दिया है. लक्ष्य पूरा न होने की स्थिति में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है. कोरोना काल में राजस्व वसूली में आई कमी के कारण वाणिज्य कर विभाग ने यह लक्ष्य सौंपा है.
वाणिज्य कर विभाग लखनऊ
पढ़ें:लोहिया संस्थान में शिक्षक भर्ती में घोटाला, ऑनलाइन असेसमेंट के नाम पर फर्जीवाड़ा
राजस्व वसूली तय करेगी अफसरों की परफॉर्मेंस
वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को 2 महीने में 435.88 करोड़ रुपये राजस्व वसूली करने का लक्ष्य दिया गया है. इसी के आधार पर अधिकारियों की परफॉर्मेंस तय की जाएगी और रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासन उचित एक्शन भी लेगी.