लखनऊ : समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के अधिकृत अकाउंट (official account of Samajwadi Party Media Cell) से भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं के परिवारवालों तक को गालियां दी जा रही हैं. प्रदेश प्रवक्ता की पत्नी के विषय में अश्लील टिप्पणी टि्वटर अकाउंट से की गई है, जबकि इससे पहले एक शादी के अवसर पर पहुंचे उप मुख्यमंत्री के मामले में भी अभद्र टिप्पणी की गई थी. यह रोज हो रहा है, लेकिन इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं का साथ छोड़ दिया. पार्टी की ओर से कोई मुकदमा सपा के खिलाफ नहीं किया जा रहा है, जबकि प्रवक्ताओं को स्पष्ट कह दिया गया है कि अगर मुकदमा चाहते हैं तो वह व्यक्तिगत स्तर पर इस मामले से निपटें. जबकि प्रवक्ता अधिकृत तौर पर यह कह रहे हैं कि वे इस मामले को जनता की अदालत में ले जाएंगे.
यह पूरा प्रकरण तब शुरू हुआ जब समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैनपुरी से अपना प्रत्याशी घोषित किया. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगा दिया. इसके बाद जैसे ही समाजवादी पार्टी मीडिया सेल का सोशल मीडिया अकाउंट एक्टिव हुआ वहां से भाजपा के प्रवक्ता पर आक्रामक और अश्लील टिप्पणियां शुरू कर दी गईं. यह सिलसिला पिछले करीब 15 दिन से लगातार जारी है, जिसमें अब तक दो मुकदमे भी किए जा चुके हैं. एक मुकदमा एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार की ओर से, जबकि दूसरा एक वकील की ओर से करवाया गया है. मगर बहुत व्यक्तिगत कमेंट होने के बावजूद भाजपा के प्रवक्ता इस मामले में अपनी ओर से मुकदमा लिखाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.