लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके दिवंगत पिता के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर बीजेपी ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी है. बीजेपी महानगर अध्यक्ष और विधि प्रकोष्ठ संयोजक ने आरोप लगाया है कि पवन खेड़ा ने पीएम मोदी और उनके पिता के लिए अपमानजनक टिप्पणी की है. डीसीपी सेंट्रल ने बताया है कि मुकेश शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा एक बार फिर पीए नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं. बीती 17 फरवरी को अडानी-हिंडनबर्ग मुद्दे पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री को नरेंद्र गौतम दास मोदी बोल दिया, लेकिन बाद में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह सच में पीएम के पूरे नाम को लेकर भ्रमित थे. इस बयान को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया है. इसको लेकर सोमवार को बीजेपी महानगर अध्यक्ष व एमएलसी मुकेश शर्मा लखनऊ के हजरतगंज थाने में पवन खेड़ा के खिलाफ तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुकेश शर्मा का आरोप है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध देश की करोड़ों जनता को आहत करने के उद्येश्य से लोक रिष्टिकारक वक्तव्य व्यक्त करते हुए पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिवगंत पिता दामोदर दास मूल चंद मोदी पर गलत ढंग से उद्देश्य पूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के पिता नरेन्द्र गौतम दास मोदी हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नरेन्द्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है और क्या यह गौतम दास या दामोदर दास है? व्यंग्यपूर्ण हंसी में कहते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है, लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान हैं.
Comment on Prime Minister : कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ FIR दर्ज, पीएम मोदी के पिता पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप - हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा
17:12 February 20
इस प्रकार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता को गौतम अडानी के पिता से जोड़कर प्रधानमंत्री के पिता का जानबूझकर उपहास करने के उद्येश्य से और देश की जनता को भावनाओं को चोट पहुंचाई गई है. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि हजरतगंज कोतवाली में सोमवार को मुकेश शर्मा ने पवन खेड़ा के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पवन खेड़ा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 500, 504, 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.