लखनऊ:मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एम्स में निधन हो गया. वे 58 वर्ष के थे. राजू के परिवार ने निधन की पुष्टि की है. हार्ट अटैक आने के बाद राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. कॉमेडियन राजू को 10 अगस्त को सुबह हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया था.
मशहूर हास्य कलाकार और फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव 'उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु' के मार्च तक अध्यक्ष थे. राजू श्रीवास्तव के कार्यकाल के दौरान पिछले 3 साल में उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग में बढ़ोतरी हुई थी. 3 दर्जन से अधिक फिल्मों को तो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी गई थी. जबकि इसके अलावा 100 के करीब फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश की अलग-अलग लोकेशन में हुई. साथ ही बड़ी संख्या में वेब सीरीज की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में चल रही है. फिल्मों की शूटिंग में फेवरेट स्टेट का दर्जा भी राजू श्रीवास्तव के कार्यकाल में मिल चुका है. राजू श्रीवास्तव 3 साल पहले उत्तर प्रदेश फिल्म बंधु के अध्यक्ष मनोनीत किए गए थे. जिसके बाद लगातार फिल्म बंधु ने और उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग में बढ़ोतरी की.
फिल्म बंधु से मिली जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के कार्यकाल में कई फिल्मों में यूपी के कलाकारों को मौका मिला. वहीं, कई प्रोडक्शन हाउस को राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश में लेकर आए थे. गौरतलब है कि 40 से ज्यादा फिल्मों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सब्सिडी भी जारी की थी.