लखनऊः जनपद में एक कंबाइन मशीन (धान की कटाई करने वाली मशीन) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. मशीन के पलटने से दो लोग मशीन के अंदर ही दब गए, जबकि एक व्यक्ति दूर जाकर गिरा. राहत और बचाव कार्य में लगी पुलिस ने हाइड्रा की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं एक अन्य मामले में मोहान रोड पर तेज रफ्तार वैन ने एक युवक को रौंद दिया.
पंजाब के रहने वाले थे युवक
मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि पंजाब प्रांत के संगरूर निवासी हरविंदर सिंह गुरुवार शाम करीब 7 बजे अपने साथी बब्बू सिंह और एक अन्य साथी के साथ धान काटने की मशीन लेकर नारायणपुर फतेहगंज मार्ग से जा रहे थे. इसी बीच नारायणपुर गांव के पास कंबाइन मशीन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में जाकर पलट गई. हालांकि हादसे में परविंदर सिंह बाल-बाल बच गए, जबकि उसके दोनों साथी मशीन के नीचे ही दब गए.