उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्नल कमांडेंट संदीप मुखर्जी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर सम्मान - lucknow news

कर्नल कमांडेंट संदीप मुखर्जी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया है. आर्मी मेडिकल कोर के कर्नल कमांडेंट का पदभार ग्रहण करने पर उनको इस सम्मान से सम्मानित किया गया है.

कर्नल कमांडेंट संदीप मुखर्जी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर
कर्नल कमांडेंट संदीप मुखर्जी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर

By

Published : Jul 18, 2021, 9:34 PM IST

लखनऊ: आर्मी मेडिकल कोर के कर्नल कमांडेंट का पदभार ग्रहण करने पर लखनऊ छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम में लेफ्टिनेंट जनरल संदीप मुखर्जी, कमांडेंट एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, ऑफिसर-इन-चार्ज रिकॉर्ड्स और कर्नल कमांडेंट को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. सम्मान गार्ड कमांडर नंबर-2 टेक्निकल ट्रेनिंग विंग के मेजर एम. तेजवीर थे.



सेना के कई अफसर रहे मौजूद

मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि समारोह में लखनऊ सैन्य स्टेशन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों और सैन्य नर्सिंग सेवा के अधिकारियों ने भाग लिया. मेडिकल ऑफिसर बेसिक कोर्स से प्रक्षिशु रहे युवा नव कमीशन अधिकारी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कोर्स से प्रक्षिशु रहे सैन्य नर्सिंग सेवा अधिकारी और एएमसी सेंटर और कॉलेज के जूनियर कमीशंड अधिकारी, जवान और रंगरूट भी इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे.




कोविड नियमों का रखा गया खयाल

जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि समारोह के दौरान भारत सरकार की तरफ से जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया गया. गाइडलाइन के नियमों के मुताबिक ही कार्यक्रम संपन्न कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details