ठंड से कांपा प्रदेश, चुर्क में पारा पहुंचा शून्य - उत्तर प्रदेश में ठंड का हाल
राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों कई दिनों तक हल्का कोहरा रहने और तापमान में गिरावट की बात कही है.
मौसम अपडेट
By
Published : Jan 24, 2021, 9:36 AM IST
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सोनभद्र की नगर पंचायत चुर्क में शनिवार को पारा 0.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जो कि सामान्य से 8 डिग्री कम है. राजधानी लखनऊ में भी शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे व नम हवाएं चलने से लोग बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. गुरुवार को राजधानी लखनऊ में निकली तेज धूप से लोगों को राहत की सांस ली थी, लेकिन शुक्रवार से राजधानी लखनऊ में कोहरा व बादल से काफी बढ़ गई है.
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री कम है. राजधानी लखनऊ में रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार रविवार को सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. उसके बाद मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा. नम स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में नम हवाएं चल रही हैं, जिससे कोहरा काफी बढ़ गया है. अभी तापमान और नीचे गिरने की संभावना बनी हुई है आने वाले दिनों में गलन और बढ़ेगी.