लखनऊ:राजधानी सहित यूपी के पूर्वी जिलों में सुबह व शाम चलने वाली सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है. पूरे उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. सुबह व देर शाम कोहरे के साथ ठंडी हवाएं प्रदेशवासियों को ठंडक का एहसास करा रही हैं. बीते गुरुवार को इटावा व रायबरेली जिला में सबसे सर्द मौसम रहा. इटावा व रायबरेली जिले में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह हल्का कोहरा व ठंडी हवाएं चल रही थीं. हालांकि लखनऊ में सुबह 8:00 बजे से ही धूप निकल आई. दोपहर होते-होते तेज धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया. लेकिन, शाम को चलने वाली ठंडी हवा व कोहरे ने एक बार फिर लोगों को घरों में कैद कर दिया. राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
यूपी के कई इलाकों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी