उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जारी रहेगा सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने दी चेतावनी - मौसम विभाग

राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर में ठंड का कहर जारी है. गुरुवार को इटावा व रायबरेली जिले में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार को कई जिलों में हल्का कोहरा रहने और तापमान में गिरावट की बात कही है.

यूपी में ठंड का कहर जारी
यूपी में ठंड का कहर जारी

By

Published : Jan 22, 2021, 3:03 PM IST

लखनऊ:राजधानी सहित यूपी के पूर्वी जिलों में सुबह व शाम चलने वाली सर्द हवाओं ने लोगों को घरों में कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है. पूरे उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. सुबह व देर शाम कोहरे के साथ ठंडी हवाएं प्रदेशवासियों को ठंडक का एहसास करा रही हैं. बीते गुरुवार को इटावा व रायबरेली जिला में सबसे सर्द मौसम रहा. इटावा व रायबरेली जिले में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह हल्का कोहरा व ठंडी हवाएं चल रही थीं. हालांकि लखनऊ में सुबह 8:00 बजे से ही धूप निकल आई. दोपहर होते-होते तेज धूप ने लोगों को गर्मी का एहसास कराया. लेकिन, शाम को चलने वाली ठंडी हवा व कोहरे ने एक बार फिर लोगों को घरों में कैद कर दिया. राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

यूपी के कई इलाकों में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

यूपी के कई इलाकों में सर्द हवाओं के कारण ठंड का कहर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, हरदोई, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर में कहीं घना व कहीं हल्का कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही बहराइच, गोंडा, बस्ती तथा इसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि मौसम अभी ड्राई बना रहेगा, बरसात की कोई संभावना नहीं है. साथ ही पारे में उतार-चढ़ाव लगातार जारी रहेगा, अभी ठंडक बनी रहेगी.

जानिए शुक्रवार को कितना रहेगा आपके शहर का तापमान ?

शहर न्यूनतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में) अधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
लखनऊ 09.0 23.0
कानपुर 8.0 24.0
मुजफ्फरनगर 7.0 21. 0
वाराणसी 9.0 23.0
बांदा 8.0 24.0
गोरखपुर 9.0 19.0
आगरा 9.0 25.0
अलीगढ़ 6.0 22.0
मेरठ 8.0 22.0
प्रयागराज 09.0 25.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details