उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश में शीतलहर जारी, कई जिलों में बारिश और ओले पड़ने के आसार

By

Published : Jan 8, 2020, 8:24 AM IST

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में बुधवार को बूंदाबांदी हो सकती है, वहीं मेरठ और आस-पास के इलाके में ओले गिरने के भी आसार हैं.

बारिश और ओले पड़ने के आसार
बारिश और ओले पड़ने के आसार

लखनऊःमैदानों में पहाड़ों से बर्फीली हवाएं एक बार फिर से हाड़ कंपाएंगी. इससे एक बार फिर शीतलहर की वापसी हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और बिजनौर सहित कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं.

जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

अधिकतम (डिग्री से.) न्यूनतम(डिग्री से.)
लखनऊ 16 12
वाराणसी 19 14
कानपुर 19 12
गोरखपुर 19 13
बदायूं 18 10
अलीगढ़ 18 10

पिछले दो दिनों से वाराणसी समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज हुई है. इससे ठंड और गलन से राहत मिली है, तो वहीं बुधवार से मौसम में एक बार फिर बदलाव के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी में बुधवार को भारी बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं. बारिश के साथ ओले गिरने से दिन के तापमान में और गिरावट के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details