उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्द हवाओं ने बढ़ाई मुश्किल, बारिश के साथ ओले और तूफानी हवाएं चलने की संभावना

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. रविवार को मौसम का मिजाज फिर बदल गया. सुबह से दोपहर तक तो धूप खिली रही, लेकिन दोपहर बाद अचानक सूरज छिप गया. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन घने कोहरे की चेतावनी दी है.

दो दिन तक भारी कोहरे की चेतावनी.
दो दिन तक भारी कोहरे की चेतावनी.

By

Published : Jan 6, 2020, 7:45 AM IST

लखनऊः उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का असर जारी है. मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार 6 जनवरी से बुधवार 8 जनवरी के बीच प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बादल छायेगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी.

पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसकी वजह से ही प्रदेश में बादल-बारिश के आसार बन रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन आम जनता को भारी कोहरे के कारण दृश्यता कम रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिन तक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई, जिससे हवा की ठंडक में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी.

जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

अधिकतम न्यूनतम
लखनऊ 20 11
वाराणसी 20 11
कानपुर 22 12
गोरखपुर 20 10
बदायूं 20 10
अलीगढ़ 20 11

मौसम विशेषज्ञों ने नौ जनवरी तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है. साथ ही प्रयागराज और आसपास के इलाकों में अभी अगले दो-तीन दिनों तक मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा, ऐसी संभावना है. बूंदाबांदी के साथ बर्फीली हवा चलेगी, साथ ही दिन में भी गलन बनी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details