लखनऊः उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में शीतलहर का असर जारी है. मौसम एक बार फिर करवट बदलने की तैयारी में है. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार 6 जनवरी से बुधवार 8 जनवरी के बीच प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बादल छायेगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी.
पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है. इसकी वजह से ही प्रदेश में बादल-बारिश के आसार बन रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो दिन आम जनता को भारी कोहरे के कारण दृश्यता कम रहने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिन तक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई, जिससे हवा की ठंडक में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी.