उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में सर्दी ने तोड़े रिकॉर्ड, कई जिलों में पारा शून्य पर पहुंचा - प्रदेश में कई जिलों में सर्दी ने रिकार्ड तोड़े

साल 2019 के आखिरी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कई जिलों में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. दोपहर बाद खिली धूप से हल्की राहत महसूस की, लेकिन शीतलहर का प्रकोप कम नहीं हुआ.

घना कोहरा
घना कोहरा

By

Published : Jan 1, 2020, 8:06 AM IST

लखनऊःउत्तर-पश्चिम हवाओं के चलते मंगलवार को भी सेंट्रल यूपी और बुंदेलखंड के जिले कांपते रहे. शहर कानपुर कन्नौज और उन्नाव में पारा जीरो डिग्री पर लुढ़क आया, तो अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. पिछले 48 साल में 31 दिसंबर को यहां इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी.

आज ऐसा रहेगा मौसम का हाल

अधिकतम न्यूनतम
लखनऊ 17 6
कानपुर 18 7
गोरखपुर 20 8
उन्नाव 17 7
वाराणसी 18 10
आगरा 17 6

पढे़ं- यूपी में भी शिमला और मनाली जैसी ठंडी, जाने कहां

मौसम विभाग के पास उपलब्ध वर्ष 1971 तक के आंकड़ों में दिसंबर में इतनी ठंड कभी नहीं पड़ी. पूर्वांचल में ठंड का सितम जारी है. प्रयागराज में मंगलवार को घने कोहरा के बाद दोपहर में धूप खिली, लेकिन वह भी बेअसर रही. दिनभर गलन रही. मंगलवार को गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा. कोहरे की वजह से मंगलवार को लगभग सभी ट्रेनें लेट रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details