उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मौसम अपडेटः आज भी न मिलेगी सर्द हवाओं से राहत

By

Published : Jan 10, 2020, 8:05 AM IST

पहाड़ी क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदले मौसम ने फिर शीतलहर के हालात पैदा कर दिए. ठंडी हवाओं से शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया.

सुबह शाम घना कोहरा
सुबह शाम घना कोहरा

लखनऊः प्रदेश में बीते चौबीस घंटे से बदली और रिमझिम बारिश के कारण आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को बादलों के बीच सूरज कहीं कहीं निकला, लेकिन गलन के कारण उसकी किरणें ठंड से राहत देने में कामयाब नहीं हुई. शुक्रवार से लेकर रविवार तक सुबह शाम घना कोहरा होने के साथ अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को फिर बारिश होने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में तापमान में बढ़ोतरी होगी, तो रात का मौसम ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है. विभाग ने कुछ एक जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका जताई है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

(डिग्री सेल्सियस में)

जिला अधिकतम न्यूनतम
लखनऊ 17 5
वाराणसी 18 6
कानपुर 18 5
गोरखपुर 18 7
बदायूं 18 6
अलीगढ़ 18 5
रायबरेली 18 5
आगरा 18 4
मेरठ 18 6

ABOUT THE AUTHOR

...view details