लखनऊः प्रदेश में बीते चौबीस घंटे से बदली और रिमझिम बारिश के कारण आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गुरुवार को बादलों के बीच सूरज कहीं कहीं निकला, लेकिन गलन के कारण उसकी किरणें ठंड से राहत देने में कामयाब नहीं हुई. शुक्रवार से लेकर रविवार तक सुबह शाम घना कोहरा होने के साथ अगले सप्ताह सोमवार और मंगलवार को फिर बारिश होने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में तापमान में बढ़ोतरी होगी, तो रात का मौसम ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है. विभाग ने कुछ एक जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ सुबह कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की आशंका जताई है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई.