नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार जारी है. तापमान लगातार न्यूनतम स्तर पर बना हुआ है और कोहरा भी लोगों की परेशानी का सबब बन रहा है. सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग अब अपने तरीके से इसके उपाय में भी जुट गए हैं, जगह-जगह अलाव जलते देखे जा सकते हैं.
दिल्ली में सर्दी का सितम लगातार जारी रविवार को न्यूनतम तापमान की बात करें तो सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 3.4 दर्ज किया गया, पालम में 3.2 और लोधी कॉलोनी में 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, इस बार अधिकतम तापमान की बात करें तो 18 दिसंबर को सफदरजंग में 12.2 था, जबकि 25 दिसंबर को पालम में 11.4. 1901 से 2018 तक सिर्फ 4 साल ऐसे रहे हैं, 1919, 1929, 1961 और 1997, जब अधिकतम तापमान 20 या 20 से नीचे रहा था.
अलाव ही सहारा
सर्दी को मात देने के लिए दिल्लीवासी अलाव का सहारा लेने में लगे हैं. पूर्वी दिल्ली में खासकर, बात करें तो जगह-जगह अलाव जलते देखे जा सकते हैं. ऑटो वाले जो हर हालात में सवारियों को पहुंचाने के लिए सड़कों पर निकलते हैं, वे भी अब बाहर निकलने से बचने लगे हैं. ईटीवी भारत ने कुछ ऑटो वालों से भी बातचीत की, जो अपनी गाड़ी में बैठे थे और कहा कि जब तक धूप नहीं निकलती, बाहर नहीं निकलेंगे.
कल से राहत की उम्मीद
हालांकि, कल से इस शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग का कहना है कि 29 दिसंबर से हवाओं की दिशा बदलेगी. नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण पूर्वी हवा चलेगी और इससे तापमान में वृद्धि होगी. 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक दिल्ली में हल्की बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना है.